Tuesday, February 22, 2011

भडुए का मतलब

कभी एक ज़माना था

जब बड़ा ही मुश्किल लगता था

अपने छोटे भाई-बहनों, भतीजों, भानजों को बता पाना

भड़ुवे का मतलब बता पाना.

कि जो अपनी औरतों को नचाके

उसकी नुमाइश करके

करता हो अपना गुजारा

वैसा आदमी कहलाता है भड़ुआ.

अब तो ‘ मुन्नी बदनाम वाली’ औरत के आदमी को दिखा दो

और कहो,

कि बेटे ऐसे मरद को कहते हैं भडुआ.

लेकिन तकलीफ एक धंसी रह जाती है

और होने लगती है घुटन

कि क्यों है हमारी मादरे-जुबान हिंदी

कि जिसमें मुन्नी और शीला नाम को बना दिया

बदनाम

कि युवती हो चुकी और हो रही मुन्नियों और शीलाओं का

हो रहा होगा जीना मुहाल

सर पीट रही होंगी बेचारी, बेबस मांएं

जिनकी बेटियों की इज्जत हो रही होंगी तार-तार.......

रंडियों की औलादों से भरी

हमारी फिल्म नगरी

पैसा कमाने पर ऐसे जुट गई है कि

हे करतार! क्यों है मेरी मादरे-जुबान ऐसी कि जिसमें ..............

No comments: