Sunday, March 11, 2012

आओ प्रणय के गीत गाएँ

ओ प्रिये !
आओ प्रणय के गीत गाएँ ।
शब्द को छूकर
उन्हें आकार देकर ,
तिक्त जीवन के पलों में भी
तनिक माधुर्य लाएँ ।

यह कठिन संसार सारा
जल रहा है
मौन करुणा है कहीं
वैर बन प्रतियोगिता
मानव हृदय में पल रहा है
चलो,
स्वर-आह्लाद से कुछ गुनगुनाएँ ।

जीत कर जीता भला क्या
जब अकेला ही खडा है
स्वप्न बन दुस्स्वप्न देखो
बन गया रोडा बडा है
क्यों लडा, अफ़सोस कर मत
चलो नव-पथ फिर बनाएँ ।

कर पलायन जो चला संसार तज कर
क्षुब्ध बनकर भटकता ज्यों शून्य भजकर
आत्म का दीपक न बुझता
वहीं शरणागत बनें हम
हृदय के आकाश को 

सीमारहित 
विस्तृत बनाएँ ।

No comments: