Sunday, March 27, 2011

मैं खुश होना चाहता हूँ

मैं आज अभी खुश होना चाहता हूँ

खुश होना चाहता हूँ यह सोचकर,

कि कोई लड़ा होगा मेरे लिए.

‘लड़ा होगा’ यानि वह केयर करता है

फ़िक्र करता है.

और यह कल्पना भी बेहद खुशगवार है.

इसी कल्पना में जीने की ताकत

अंदर, बहुत ही अंदर एक खोह में करता रहता है

अहसास को मजबूत

नहीं, नहीं....

बेकार की बहस में नहीं भटकाना चाहता हूँ जी को

बस मैं खुश होना

और बहुत देर तक खुश रहना चाहता हूँ

ग़लतफ़हमी के टूटने तक.

No comments: