Friday, September 30, 2011

कैसे ज़िकर करूँ मैं

य' ज़िन्दगी है मेरी किसकी नज़र करूँ मैं ।

मंजिल न हम सफ़र है कैसे सफ़र करूँ मैं ॥

रद्दो-बदल हिफ़ाज़त, खुद की नहीं कभी की ।

बे-आम खासियत है, कैसे गुजर करूँ मैं ॥

जीने की आरज़ू है, औ' ख्वाबो-क्वाहिशें भी ।

खतरे वज़ूद पर हैं, कैसे वसर करूँ मैं ॥

मुझको खुदा से कोई नाराज़गी नहीं है ।

अरबों की भीड है फिर, कैसे असर करूँ मैं ॥

सच पूछिए तो मैं ही खुद से न रूबरू हूँ ।

अपने ये कशमकश फिर कैसे खबर करूँ मैं ॥

तालीम की किताबें बेवक्त बोलती हैं ।

लाचार हैसियत है, कैसे ज़िकर करूँ मैं ॥

No comments: